logo

परफ्यूम की बोतलों का एक्सपायरी डेट बदलते वक्त हुआ जोरदार ब्लास्ट, 4 गंभीर; बरामद किए आपत्तिजनक उपकरण

WhatsApp_Image_2025-01-10_at_1_13_54_PM.jpeg

द फॉलोअप डेस्क
महाराष्ट्र के पालघर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले के एक फ्लैट में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि धमाके के समय कुछ लोग परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश कर रहे थे। आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक लोगों को इसकी आवाज सुनाई दी। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां फिलहाल, सभी की हालत स्थिर है। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।केमिकल रिएक्शन से हुआ हादसा
बता दें कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लग रहा है कि ब्लास्ट का कारण बॉटल्स के अंदर हुआ केमिकल रिएक्शन है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्सपायरी डेट बदलने के समय किसी तरह का केमिकल रिएक्शन उत्पन्न हुआ होगा। इससे धमाका हुआ। वहीं, पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री और उपकरण बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल परफ्यूम की बोतलों का एक्सपायरी डेट बदलने के लिए किया जा रहा था। हालांकि, अब तक यह बाता स्पष्ट नहीं हो पायी है कि इस अवैध गतिविधि का मुख्य उद्देश्य क्या था।

Tags - Palghar Massive Blast Changing Expiry Date Perfume Bottles 4 Seriously Injured National News